Monday, August 16, 2021

Mahindra XUV700 का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे किफायती? 2 मिनट में खुद करें फैसला August 15, 2021 at 11:20PM

नई दिल्ली। () की भारतीय बाजार में बिक्री शुरू हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये रखी है, जो 14.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी को 5-सीटर और 7-सीटर जैसे दो ऑपशन्स में उतारा है। यह एसयूवी MX और AX (AdrenoX) जैसे दो ट्रिम्स में आती है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें AX3, AX5, और AX7 जैसे वैरिएंट्स मिलेंगे। कंपनी ने कुछ वैरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी कई वैरिएंट्स की कीमतों की घोषणा होनी बाकी है। आज हम आपको इसके परफॉर्मेंस ()और सभी वैरिएंट्स की कीमतों () के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर... Mahindra XUV700: परफॉर्मेंस
मॉडल पेट्रोल डीजल
टाइप डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) के साथ टर्बो पेट्रोल CRDi के साथ टर्बो डीजल
कैपिसिटी 2.0 लीटर 2.2 लीटर
मैक्सिमम पावर 5000 आरपीएम पर 200 PS 3750 आरपीएम पर 155 PS, 3500 आरपीएम पर 185 PS
पीक टॉर्क 1750-3000 आरपीएम पर 380 Nm 1500-2800 आरपीएम पर 360 Nm, 1600-2800 आरपीएम पर 4200 Nm (MT), 1750-2600 आरपीएम पर 450 Nm (AT)
ट्रांसमिशन 6-मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT) 6मैनुअल ट्रांसमिशन (6MT) / 6-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 6 (AT)
Mahindra XUV700: वैरिएंट्स की कीमतें Mahindra XUV700 के बेस वैरिएंट (MX) की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके AX3 वैरिएंट कीमत 13.99 लाख रुपये है। जबकि, इसके AX5 वैरिएंट कीमत 14.99 लाख रुपये है। इसके डीजल वैरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है। वैरिएंट्स में क्या है खास? Mahindra XUV700 MX पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स
Mahindra XUV700 AX3 पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • डुअल HD स्क्रीन
  • 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • Amazon Alexa बिल्ट-इन
  • AdrenoX Connect के साथ 60 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स
Mahindra XUV700 AX5 पेट्रोल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • स्काईरूफ
  • R17 डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • 3 रो के साथ कर्टेन एयरबैग्स
Mahindra XUV700 MX डीजल
  • 5 सीटर
  • ट्रांसमिशन मैनुअल
  • 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर
  • स्मार्ट डोर हैंडल्स

No comments:

Post a Comment