Tuesday, August 17, 2021

399 रुपये में लॉन्च हुआ Steelbird का गॉगल स्टाइल Face Shield, जानें क्या है इसमें खास August 17, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली। हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया (एसबीएचटी) ने अपनी स्टाइलिश 'स्टीलबर्ड गॉगल-स्टाइल फेस शील्ड' को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रांसपेरेंट, क्रोम और एंटी-फॉग फेस शील्ड पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए एक यूनिसेक्स फैशन प्रोटेक्टिव वियर है। इसकी कीमत 399 रुपये है। एक्स्ट्रा स्मॉल से लार्ज साइज तक में उपलब्ध है। ये फेस शील्ड सभी स्टीलबर्ड आउटलेट्स और steelbirdhelmet.com पर उपलब्ध है। इसे धोया जा सकता है। इसलिए इसे पानी या कीटाणुनाशक से साफ करके कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है। गॉगल स्टाइल फेस शील्ड बिना किसी असुविधा के हानिकारक वायरस से बचाने के लिए 180 डिग्री यानि संपूर्ण सुरक्षा कवरेज के साथ आता है। फेस शील्ड, डिजाइन में क्लीयर यानि स्पष्ट फेस वाइजर और एंटी-स्क्रैच ग्लास को इंटीग्रेट करता है। इससे यह प्रदूषित और हानिकारक हवा को रोककर व्यक्ति को सुरक्षित रखता है। स्टीलबर्ड गॉगल-स्टाइल फेस शील्ड के लॉन्च पर स्टीलबर्ड ग्रुप के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा,“हमारे देश ने हाल ही में कोरोना महामारी की दूसरी जानलेवा एवं घातक लहर का सामना किया है और यह सुरक्षा के लिए कदम बढ़ाने का सही समय है। इसलिए, फेस शील्ड समय की मांग है और पैनडेमिक फैशन को ध्यान में रखते हुए, हम सुरक्षा के लिए इस अल्ट्रा-कूल गॉगल को लाकर बेहद खुश हैं, जो विंडप्रूफ और वाटरप्रूफ दोनों है।" फेस शील्ड स्टाइलिश और प्रभावी दोनों है, क्योंकि यह सुरक्षा प्रदान करता है, जो दोनों तरफ और सामने के चेहरे पर फैलता है, यानी माथे से ठुड्डी तक 180 डिग्री की सुरक्षा। यह सुनिश्चित करता है कि आंख, नाक और मुंह खतरनाक और अवांछित बैक्टीरिया, वायरस और वायुजनित संक्रमणों से सुरक्षित रहें। गॉगल फेस शील्ड में क्रिस्टल-क्लियर एचडी ग्लास है और यह पूरे चेहरे को कवर करता है। यह अटूट पॉली कार्बोनेट शील्ड से बना है जो इसकी स्थायित्व सुनिश्चित करता है। इसमें आरामदायक फिट के साथ एक्टिव आई सेफ्टी भी है। ताकि, उपयोगकर्ता इसे लंबे समय तक पहन सके। इसे चश्मे के ऊपर भी पहना जा सकता है। गॉगल स्टाइल फेस शील्ड वनज में भी काफी हल्के हैं और आंखों से दूर पर्याप्त जगह प्रदान करते हैं, जो हवा के मुक्त प्रवाह को ऊपर और नीचे की अनुमति देते हैं, किसी भी कोहरे या भाप को बनने से रोकते हैं। फेस शील्ड कार्यस्थल के वातावरण जैसे हेयर सैलून और स्पा पेशेवरों, रेस्तरां, खाद्य सेवाओं में बेहद उपयोगी साबित होगी। चूंकि फेसशील्ड पूरी तरह से पारदर्शी है, यह पहनने वाले के होंठों को विजिबल यानि उसके होंठ सामने वाले को दिखते रहते हैं, जिससे होंठ पढ़ने में सुविधा होती है और स्पीकर के चेहरे के भाव देखने में मदद मिलती है।

No comments:

Post a Comment