Wednesday, June 30, 2021

जून महीने में लॉन्च हुईं ये 6 प्रीमियम कारें, लुक और परफॉर्मेंस से बना देंगी दीवाना June 30, 2021 at 04:38AM

नई दिल्ली। अगर आप प्रीमियम कारों के दीवाने हैं, तो हमारी यह खबर सिर्फ आपके लिए। दरअसल आज हम आपको उन 6 प्रीमियम कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस जून महीने भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इन कारों में , , , , और शामिल हैं। आज हम आपको इन कारों के परफॉर्मेंस और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... 2021 BMW 5 Series Facelift (2021 फेसलिफ्ट) कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन को रिवाइज्ड किया है। इसके अलावा नई 5 Series फेसलिफ्ट में पहले के मुकाबले और भी ज्यादा हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 3.0 लीटर, 6-सिलिंडर डीजल इंजन चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसमें सुरक्षा के लिए एडेप्टिव सस्पेंशन, 6-एयरबैग्स, BA के साथ ABS, DTC और कई सेफ्टी टेक फीचर्स दिए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट 530i M Sport हैं। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 530d M Sport है।
  • 2021 BMW 5 Series Facelift की भारतीय बाजार में शरुआती एक्स-शोरूम कीमत 62.90 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड मॉडल पर 71.90 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Jaguar F-Pace (जगुआर एफ-पेस) भारतीय बाजार में Jaguar F-Pace फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन 244 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 198 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही मॉडलों में ZF-सोर्स वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।
  • 2021 Jaguar F-Pace की एक्स-शोरूम कीमत 69.99 लाख रुपये है।
2021 Range Rover Velar (रेंज रोवर वेलार) जगुआर लैंड रोवर इंडिया (Jaguar Land Rover India) ने अपनी नई 2021 Range Rover Velar एसयूवी को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों ही मॉडल में उतारा है। यह एक 5-सीटर कार है। इसका 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 247 bhp की मैक्सिमम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 177 bhp की मैक्सिमम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक टार्क कनवर्टर से लैस हैं।
  • 2021 Range Rover Velar के पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है। वहीं, इसके डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 79.87 लाख रुपये है।
2021 Mercedes-Benz S-Class () मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी नई जेनरेशन वाली S-Class को दो वर्जन में उतारा है। इनमें 400d और 450 4Matic शामिल हैं। S-Class 400d में पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है। बात करें, 450 4Matic की, तो इसमें पावर के लिए 3.0-लीटर का इन-लाइन 6 सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। वहीं, यह कार महज 5.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है।
  • 2021 Mercedes-Benz S-Class 400d की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 करोड़ रुपये है। वहीं, 2021 Mercedes-Benz S-Class 450 4Matic की एक्स-शोरूम कीमत 2.19 करोड़ रुपये है।
Mercedes-Maybach GLS 600 (मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600) Mercedes-Maybach GLS 600 में पावर के लिए 4.0-लीटर का V8 बाई-टर्बो इंजन दिया गया है। इसका इंजन 542 bhp की मैक्सिमम पावर और 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसका इंजन 48-वोल्ट सिस्टम EQ बूस्ट सिस्टम से लैस है, जो इसमें अतिरिक्त 250 Nm का पीक टॉर्क और 21 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।
  • मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी इस फ्लैगशिप एसयूवी के नए वेरिएंट को भारतीय बाजार में 2.43 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।
Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder (लैंबॉर्गिनी हुराकन इवो रियर-व्हील-ड्राइव स्पायडर) Lamborghini Huracan EVO RWD Spyder में पावर के लिए 5.2-लीटर का नेचुलरी एस्पीरेटेड V10 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 602 bhp की मैक्सिमम पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह कार महज 3.5 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है, जो RWD कूपे वर्जन से 0.2 सेकंड धीमी है। इसमें 324 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 4-सीटर और 5-सीटर का विकल्प मिलता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.54 करोड़ रुपये है।

No comments:

Post a Comment