Tuesday, June 29, 2021

इन 3 धांसू कारों की वजह से याद रहेगा जून महीना, जानें आपके बजट में कौन है सबसे किफायती? June 29, 2021 at 06:48PM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इस महीने कई कारें लॉन्च हुईं। इनमें मिड बजट से लेकर प्रीमियम कारें भी शामिल हैं। लेकिन, आज हम आपको उन तीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन कारों में () से लेकर () और () तक शामिल हैं। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के फीचर्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की कार को खुद चुन सकें। तो डालतें हैं एक नजर जून महीने की इन तीन लोकप्रिय कारों पर... Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार)
  • कितने लोग बैठ सकते हैं: 'ह्यूंदै अल्काजार' में 6-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग ऑप्शन्स मिलते हैं।
  • वैरिएंट्स: भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar कुल 12 वैरिएंट्स में आती है।
  • इंजन: Hyundai Alcazar में पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन का विकल्प मिलता है।
  • परफॉर्मेंस: 'ह्यूंदै अल्काजार' का 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 157 PS की मैक्सिमम पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 113 PS की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। इसके अलावा दोनों ही इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।
  • कीमत: 'ह्यूंदै अल्काजार' एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक)
  • इंजन: Skoda Kushaq एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल हैं।
  • परफॉर्मेंस: इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: 'स्कोडा कुशक' के दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, इसके 1.0 लीटर TSI इंजन में 6-स्पीड AMT और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलता है।
  • कलर और डायमेंशन: Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में आती है। यह अपने सेगमेंट में एकलौती ऐसी कार है, जिसमें सबसे ज्यादा व्हीलबेस मिलता है।
  • कीमत: 'स्कोडा कुशक' की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
2021 Skoda Octavia (स्कोडा ऑक्टाविया)
  • इंजन: 2021 Skoda Octavia में पावर के लिए 2.0-लीटर का TSI (टर्बो) इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: 'स्कोडा ऑक्टाविया' का इंजन 4180 से 6000 आरपीएम पर 188 bhp की मैक्सिमम पावर और 1500 से 3990 आरपीएम पर 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
  • रफ्तार: नई Skoda Octavia महज 6.9 सेकंड में 0-100 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
  • माइलेज: इसमें 15.81 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।
  • कीमत: इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.99 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 28.99 लाख रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment