Tuesday, May 11, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Tata की नई Safari, पढ़ें सभी वेरिएंट्स की कीमतें May 11, 2021 at 03:14AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए को महंगा कर दिया है। कंपनी की यह नई एसयूवी अब 36000 रुपये तक महंगी हो गई है। बता दें कि कंपनी ने अपनी 2021 Tata Safari को इसी साल फरवरी महीने में लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी इस आइकॉनिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 14.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती थी। लेकिन, अब कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Tata Safari की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 21.81 लाख रुपये हो गई है।आज हम आपको इस फ्लैगशिप एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
Tata Safari: वेरिएंट्स नई कीमतें पुरानी कीमतें
Tata Safari XE 14.99 लाख रुपये 14.69 लाख रुपये
Tata Safari XM 16.36 लाख रुपये 16.00 लाख रुपये
Tata Safari XMA 17.61 लाख रुपये 17.25 लाख रुपये
Tata Safari XT 17.81 लाख रुपये 17.45 लाख रुपये
Tata Safari XT+ 18.61 लाख रुपये 18.25 लाख रुपये
Tata Safari XZ 19.51 लाख रुपये 19.15 लाख रुपये
Tata Safari XZA 20.76 लाख रुपये 20.40 लाख रुपये
Tata Safari XZ+ 20.34 लाख रुपये 19.99 लाख रुपये
Tata Safari XZA+ 21.61 लाख रुपये 21.25 लाख रुपये
Tata Safari XZ+ Adventure 20.56 लाख रुपये 20.20 लाख रुपये
Tata Safari XZA+ Adventure 21.81 लाख रुपये 21.45 लाख रुपये
Tata Safari में पावर के लिए बीएस6 कम्पयांट वाला 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि यही इंजन टाटा की Harrier एसयूवी में भी मिलता है। नई Safari के ट्रांसमिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस एसयूवी का इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ह्यूंडै के सोर्स्ड किया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का भी विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment