Tuesday, May 11, 2021

कोरोना की दूसरी लहर से 'गाड़ियों' के कारोबार पर कितना पड़ा असर, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट May 11, 2021 at 05:33AM

नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस () ने अप्रैल महीने की रजिस्ट्रेशन/सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पैसेंजर, दोपहिया से लेकर तीनपहिया वाहन और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2021 में 11,85,374 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, मार्च 2020 में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यानी, मार्च 2021 की तुलना में अप्रैल 2021 में वाहनों की बिक्री में 28.1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। फाडा की रिपोर्ट को देखने पर यह साफ पता चल रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का वाहनों की बिक्री पर बहुत बुरा असर पड़ा है। यही वजह है कि मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में सभी सेगमेट के वाहनों की बिक्री घटी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला ट्रैक्टर सेगमेंट भी दूसरी लहर से प्रभावित रहा, जहां ट्रैक्टरों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, अप्रैल महीने के आखिरी 15 दिनों में कोरोना के तेजी से मामले बढ़े, जिसके कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया। इससे डीलरशिप्स बंद रहे, जिसके कारण बिक्री पर बुरा असर पड़ा। 1. पैसेंजर वाहन
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,08,883 यूनिट्स 2,79,745 यूनिट्स 25.3 फीसदी घटी बिक्री
2. दोपहिया वाहन
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
8,65,134 यूनिट्स 11,95,445 यूनिट्स 27.6 फीसदी घटी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
21,636 यूनिट्स 38,034 यूनिट्स 43. फीसदी घटी बिक्री
4. कॉमर्शियल वाहन
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
51,436 यूनिट्स 67,372 यूनिट्स 23.7 फीसदी घटी बिक्री
5. ट्रैक्टर
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
38,285 यूनिट्स 69,082 यूनिट्स 44.6 फीसदी घटी बिक्री

No comments:

Post a Comment