Tuesday, May 11, 2021

खत्म हुआ इंतजार, Hyundai Alcazar के लिए बुकिंग शुरू, डीटेल हल May 11, 2021 at 01:00AM

नई दिल्ली कोरियन ऑटोमेकर कंपनी Hyundai ने अपनी बहुप्रतीक्षित Alcazar 7 सीटर SUV का लॉन्च टाल दिया है। इससे पहले कंपनी अप्रैल 2021 में यह कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी। इस कार का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। अब कब होगी लॉन्च ? अप्रैल लॉन्च टलने के बाद अब खबर है कि कंपनी मई के अंत या जून की शुरुआत में यह कार लॉन्च कर देगी। इस कार के फीचर्स और लुक के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें ह्यूंदै भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है। शुरू हुई अनऑफिशल बुकिंग्स इस कार को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भले ही कार के लॉन्च में देरी हुई है पर डीलरशिप्स ने इस कार के लिए अनऑफिशल बुकिंग शुरू कर दी है। इन कारों से टक्कर भारत में इस कार की टक्कर , और जैसी कारों से होगी। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है। कार में ड्यूल टोन कैप्टन सीट्स भी दी जाएगी। क्रेटा पर आधारित कार कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड सीट्स, फ्लैट बटन स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता अपनी नई Hyundai Alcazar को तीन इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है, जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment