
नई दिल्ली प्रीमियम बाइक निर्माता ब्रैंड अपनी बाइक्स पर कई आकर्षक डील्स दे रही है। अगर आप इस शानदार बाइक को घर लाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है। इन मॉडल्स पर मिलेगा डिस्काउंट फैट बॉय 107, फैट बॉय 114, लो राइडर और लो राइडर 107 इन चार मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि कंपनी 2020 मॉडल्स पर ही मिलेगा। 2021 मॉडल पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा। डिस्काउंट के बाद कीमत हार्ले डेविडसन फैट बॉय 107 मॉडल आप 14.49 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं फैट बॉय 114 को आप 19.09 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। लो राइडर मॉडल 11.25 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं लो राइडर S बाइक 11.75 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। अलग अलग आउटलेट पर डिस्काउंट में अंतर हो सकता है अगर आप हार्ले डेविडसन की नई बाइक खऱीदने का मन बना रहे हैं तो अपने नजदीकी आउटलेट पर एक बार डिस्काउंट की जानकारी जरूर ले लें। ये सभी बाइक्स BS6 कम्पालायंट बाइक हैं। हार्ले डेविडसन फैट बॉय 107 में 1,745cc V ट्विन इंजन जो 144Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। वहीं फैट बॉय 114 में 1,868cc V ट्विन मोटर दिया गया है जो 156Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
No comments:
Post a Comment