Saturday, May 1, 2021

Tata की गाड़ियों की भारत में घटी मांग, मार्च के मुकाबले अप्रैल में 15 फीसदी कम हुई बिक्री May 01, 2021 at 05:33AM

नई दिल्ली। () ने अप्रैल 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की दिग्गज वाहन निर्माता के वाहनों की बिक्री में मार्च 2021 की तुलना में 41 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अप्रैल 2021 में कुल 9,530 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, मार्च 2021 में कंपनी ने 66,609 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। पिछले साल अप्रैल महीने में टाटा के एक भी वाहन की बिक्री नहीं हुई थी। दरअसल, कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पूरे देशभर में भारत सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था। इसकी वजह से टाटा के वाहनों का प्रोडक्शन और बिक्री दोनों बंद हो गए थे। Tata के पैसेंजर वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
25,095 यूनिट्स 29,654 यूनिट्स 15 फीसदी घटी बिक्री
Tata के कॉमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
16,644 यूनिट्स 40,609 यूनिट्स 59 फीसदी घटी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों में पैसेंजर करियर्स, SCV कार्गो पिकअप शामिल हैं। Tata के कॉमर्शियल वाहनों की भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई ?
अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
2209 यूनिट्स 3654 यूनिट्स 40 फीसदी घटी निर्यात
मार्च 2021 में Tata के वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
66,609 यूनिट्स 11,012 यूनिट्स 505 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment