Saturday, May 1, 2021

Hyundai की कारों की भारत में घटी बिक्री, अप्रैल महीने में 6.8 फीसदी आई गिरावट May 01, 2021 at 12:52AM

नई दिल्ली। मोटर इंडिया () ने अप्रैल 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ह्यूंदै मोटर ने बताया कि अप्रैल 2021 में उसके कुल (घरेलू + निर्यात) 59,203 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2021 में कंपनी ने 64,621 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में कंपनी की बिक्री में 8.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि अप्रैल 2020 में वाहनों की बिक्री नहीं हुई थी। दरअसल कोरोना महामारी के कारण पिछले साल अप्रैल महीने में पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू था, जिसके कारण वाहनों का प्रोडक्शन और बिक्री दोनों रुक गई थी। इस साल की बात करें तो मार्च महीने के मुकाबले अप्रैल महीने में कंपनी की बिक्री में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जिससे वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है। हालांकि, ह्यूंदै की बिक्री पर कोरोना की दूसरी लहर का कितना असर पड़ा इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। Hyundai की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
49,002 यूनिट्स 52,600 यूनिट्स 6.8 फीसदी घटी बिक्री
भारत से बाहर Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई?
अप्रैल 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
10,201 यूनिट्स 12,021 यूनिट्स 15.1 फीसदी घटी निर्यात
मार्च महीने में कैसी रही बिक्री? Hyundai की कितनी कारों की भारतीय बाजार में हुई बिक्री?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
52,600 यूनिट्स 26,300 यूनिट्स 100 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Hyundai की कितनी कारों की बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
12,021 यूनिट्स 5,979 यूनिट्स 101 फीसदी बढ़ा निर्यात

No comments:

Post a Comment