Thursday, May 6, 2021

6 और 7 सीटर दोनों में आने वाली ये कार 80000 रुपये तक हो गई महंगी, टूटा ग्राहकों का दिल May 06, 2021 at 04:58AM

नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया () ने हाल ही में अपनी एसयूवी को महंगा कर दिया। कंपनी ने बड़ी खामोशी से इसकी कीमतों को 80,000 रुपये तक बढ़ा दिया। चीन की अधिकृत ब्रिटिश कार निर्माता ने बढ़ी कीमतों के पीछे कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी बताया है। भारतीय बाजार में अब MG Gloster एसयूवी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप-एंड वेरिएंट पर 36.88 लाख रुपये तक जाती है। आज हम आपको इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
MG Gloster Variants पुरानी कीमतें नई कीमतें कीमत में कितना अंतर आया
MG Gloster Super 7-सीटर 29.98 लाख रुपये 29.98 लाख रुपये -
MG Gloster Smart 6-सीटर 31.48 लाख रुपये 31.98 लाख रुपये 50,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 7-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Sharp 6-सीटर 34.68 लाख रुपये 35.38 लाख रुपये 70,000 लाख रुपये
MG Gloster Savvy 6-सीटर 36.08 लाख रुपये 36.88 लाख रुपये 80,000 लाख रुपये
MG Gloster के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 2 लीटर का 4-सिलिंडर वाला ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 215 PS की मैक्सिमम पावर और 480 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। MG Gloster में 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12-स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 64 एम्बियंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले और मीडिल कैप्टन सीट दिया गया है। इस प्रीमियम एसयूवी में कई फर्स्ट-इन-सेग्मेंट फीचर्स मिलते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) के साथ ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

No comments:

Post a Comment