Sunday, April 4, 2021

आनंद महिंद्रा के तोहफे पर छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, बोले दुख की बात... April 04, 2021 at 04:41AM

नई दिल्ली। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मिली जीत के हीरोज टी नटराजन (T Natarajan) और शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur) के बाद अब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी Mahindra Thar (महिंद्रा थार) की डिलीवरी मिल गई है। इसकी जानकारी खुद मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम (Instagam) अकाउंट पर दी है। दरअसल, भारतीय टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से टेस्ट सीरीज हराया था, तब आनंद महिंद्रा ने टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को तोहफे में Mahindra Thar देने का ऐलान किया था। महिंद्रा ने जिन खिलाड़ियों से वादा किया था उनमें टी नटराजन (T Natarajan), शार्दुल ठाकुर ( Shardul Thakur), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शुभमन गिल (Shubman Gill), और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल थे। अब आनंद महींद्रा की तरफ से उसी वादे को पूरा किया जा रहा है। इस कड़ी में अब तक तीन खिलाड़ियों को Mahindra Thar की डिलीवरी हो गई है। मोहम्मद सिराज का छलका दर्द मोहम्मद सिराज ने Mahindra Thar की डिलीवरी के बाद एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके बड़े भाई और मां नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में सिराज ने लिखा, " इस समय मेरे पास शब्ध नहीं हैं। सर मैं ऐसा कुछ भी नहीं कह सकता या कर सकता हूं, जो आपके इस खूबसूरत तोहफे के लिए मैं कैसा महसूस कर रहा हूं इसे व्यक्त कर सके। अभी के लिए, मैं महिंद्रा सर को धन्यवाद देता हूं।" Mahindra Thar की डिलीवरी खुद न ले पाने पर सिराज ने कहा, "दुर्भाग्य से मैं उपलब्ध नहीं था इसलिए इस बीस्ट को मेरी माँ और मेरे बड़े भाई ने रिसीव किया। टी नटराजन को हुई Mahindra Thar की सबसे पहली डिलीवरी Mahindra Thar की सबसे पहले डिलीवरी टी नटराजन को हुई था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। Mahindra Thar का शार्दुल ने किया स्वागत टी नटराजन के बाद शार्दुल ठाकुर को Mahindra Thar की डिलीवरी हुई, जिसकी जानकारी उन्होंने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी। इन खिलाड़ियों को जल्द होगी Mahindra Thar की डिलीवरी टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के बाद अब जल्द वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल और नवदीप सैनी को Mahindra Thar की डिलीवरी की जाएगी। भारतीय टीम की जीत पर आनंद महिंद्रा ने किया था वादा Mahindra Thar: पावर परफॉर्मेंस Mahindra Thar भारतीय बाजार में दो इंजन में उपलब्ध है। इसका 2.2-लीटर का mHawk डीजल इंजन 130 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन 150 bhp की मैक्सिमम पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Mahindra Thar: कलर वेरिएंट Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है। इनमें मिस्टिक कॉपर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज शामिल हैं। Mahindra Thar: कीमत Mahindra Thar के AX OPTIONAL वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपये है। वहीं, इसके LX वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है।


No comments:

Post a Comment