Sunday, April 4, 2021

बुरी खबर! 3000 रुपये तक महंगी हो गईं Hero की ये 3 मोटरसाइकिलें, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट April 04, 2021 at 03:51AM

नई दिल्ली। () ने पिछले महीने ही यह घोषणा कर दी थी कि अप्रैल 2021 में उसके दोपहिया वाहनों की कीमतें बढ़ जाएंगी। ऐसे में अब दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने अपनी तीन मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इन बाइक्स में Xpulse 200, Xpulse 200T और Xtreme 200S शामिल हैं। इन तीनों ही बाइक्स की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी कीमतों के बाद अब Hero Xpulse 200 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 118,230 रुपये हो गई है। वहीं, की कीमत 115,800 रुपये हो गई है। जबकि, की कीमत 120,214 रुपये हो गई है। बता दें कि हीरों के दूसरे दोपहिया वाहनों की कीमतों में भी अभी बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने बढ़ी कीमतों के पीछे जो वजह बताई है, उनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ा कारण है। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा। बता दें कि कीमतों को बढ़ाने का ऐलान करते समय कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वाहनों की कीमतों को उतना ही बढ़ाया जाएगा, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी 2021 Hero XPulse 200T को बड़ी खामोशी के साथ भारत में लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने तब अपने नए अपडेटेड मॉडल की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,12,800 रुपये रखी थी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। 2021 XPulse 200T की डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कोई भी नए फीचर्स शामिल नहीं किए हैं। 2021 XPulse 200T देश की सबसे सस्ती टूरिंग बाइक है, जो Hero XPulse 200 रेंज का हिस्सा है। बता दें कि इसी लाइनअप में XPulse 200 एडवेंचर बाइक और Hero Xtreme 200S जैसी दमदार मोटरसाइकिलें भी आती हैं।

No comments:

Post a Comment