Sunday, April 4, 2021

महिंद्रा की गाड़ियों ने देश में मचाई धूम, पिछले साल के मुकाबले इस मार्च 394% बढ़ी बिक्री April 04, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली। (Mahindra & Mahindra) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि उसके मार्च 2021 में 38,277 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी ने 6,125 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 525 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 525 अंक का यह आंकड़ा कोरोना की देन है। दरअसल पिछले साल कोरोना के कारण मार्च महीने के आखिर में देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था, जिसके कारण महिंद्रा की गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मार्च महीने की बिक्री को अगर फरवरी 2021 की बिक्री से तुलना करें, तो कंपनी की बिक्री में 42 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी आई है। बता दें कि फरवरी 2021 में कंपनी के भारतीय बाजार में 26,950 वाहन बिके थे। Mahindra की पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
16,700 यूनिट्स 3,383 यूनिट्स 394 फीसदी बढ़ी बिक्री
फरवरी के मुकाबले भारत में कैसी रही Mahindra की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
16,700 यूनिट्स 15,391 यूनिट्स 8.5 फीसदी बढ़ी बिक्री
भारत से बाहर Mahindra के वाहनों की कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
2,126 यूनिट्स 554 यूनिट्स 284 फीसदी बढ़ा निर्यात
फरवरी के मुकाबले कितना निर्यात हुआ?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
2,126 यूनिट्स 1827 यूनिट्स 16.3 फीसदी बढ़ा निर्यात
Mahindra के यूटिलिटी वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
16,643 यूनिट्स - -
Mahindra के कॉमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
21,577 यूनिट्स 2742 यूनिट्स 686 फीसदी बढ़ी बिक्री
फरवरी के मुकाबले कॉमर्शियल वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
21,577 यूनिट्स 19,699 यूनिट्स 9.5 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment