Thursday, April 22, 2021

इन 10 स्कूटरों ने मचाया देश में तहलका, पिछले 12 महीनों में हुई इनकी धुंआधार खरीदारी April 22, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली।आज हम आपको उन 10 स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले 12 महीनों में भारतीय ग्राहकों की तरफ से सबसे ज्यादा खरीदा गया। दरअसल, वित्तवर्ष-21 में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान भारत में किन 10 स्कूटरों की सबसे ज्यादा खरीदारी हुई। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के मुकाबले किन स्कूटरों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। तो डालते हैं एक नजर...
रैंक टॉप-10 स्कूटरों के नाम अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के दौरान कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 19,39,640 यूनिट्स 25,91,059 यूनिट्स 25 फीसदी बिक्री घटी
2 TVS Jupiter 5,40,466 यूनिट्स 5,95,467 यूनिट्स 9 फीसदी बिक्री घटी
3 Honda Dio 3,14,417 यूनिट्स 4,39,799 यूनिट्स 29 फीसदी बिक्री घटी
4 TVS NTORQ 2,51,491 यूनिट्स 2,65,016 यूनिट्स 5 फीसदी बिक्री घटी
5 Hero Pleasure 2,03,594 यूनिट्स 1,55,329 यूनिट्स 31 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Hero Destini 125 1,44,332 यूनिट्स 1,13,944 यूनिट्स 27 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Yamaha Ray 1,30,648 यूनिट्स 1,07,485 यूनिट्स 22 फीसदी बिक्री बढ़ी
8 Yamaha Fascino 1,08,496 यूनिट्स 1,66,491 यूनिट्स 35 फीसदी बिक्री घटी
9 Hero Maestro 95,533 यूनिट्स 94,533 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 TVS Scooty Pep+ 89,147 यूनिट्स 90,309 यूनिट्स 1 फीसदी बिक्री घटी
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जहां इसके 19,39,640 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इन 12 महीनों में देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा। जबकि, इस दौरान तीसरे नंबर पर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट में Hero और TVS के सबसे ज्यादा स्कूटर्स शामिल हैं। दोनों ही कंपनियों के 3-3 टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स में शामिल हैं। Honda और Yamaha के दो-दो स्कूटर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment