Thursday, April 22, 2021

नए Logo के साथ पहली बार नजर आई Kia Sonet, इन गाड़ियों में भी होगा बदलाव April 22, 2021 at 03:17AM

नई दिल्ली। ने इस साल जनवरी में अपने सभी नए कॉर्पोरेट लोगो (Logo) और ग्लोबल ब्रांड स्ट्रेटिजी पर से आधिकारिक रुप से पर्दा हटाया था। तब कंपनी ने कहा था कि इस साल के मध्य तक भारतीय बाजार में उसकी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसी गाड़ियों पर नया लोगो दिखने लगेगा। ऐसे में अब नए लोगो के साथ इन गाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया और ऑन लाइन इंटरनेट पर दिखनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि नए लोगो के साथ दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारत में अपने डीलरशिप के अनुभव को भी सुधारने पर भी विचार कर रही है। Kia Motors अब अपनी कारों को नए लोगो के साथ अपडेट कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटेड Kia Sonet भारतीय बाजार में कंपनी में डीलर यार्ड में पहुंचने लगी है। हाल ही में Kia Sonet सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के बोनट और बूट लिड पर कंपनी के नए ब्रांड लोगो लगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं। इससे पहले इंडिया ने मार्च 2021 में 19,100 गाड़ियों की भारतीय बाजार में बिक्री की। पिछले साल के मार्च महीने की तुलना में मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 123.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, बिक्री में आई इतनी ज्यादा बढ़त का सबसे बड़ा कारण पिछले साल मार्च महीने में लॉकडाउन था, जिसके कारण पिछले साल Kia की बिक्री और प्रोडक्शन पर भारी गिरावट दर्ज की गई थी।

No comments:

Post a Comment