Thursday, April 22, 2021

कौन है देश की सबसे पसंद की जाने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, पढ़ें मार्च महीने की टॉप-10 लिस्ट April 22, 2021 at 01:57AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी गाड़ियों की मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। मार्च 2021 में कुल 58,217 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कुल 17,383 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च महीने में 235 फीसदी ज्यादा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। हालांकि, बिक्री में इतनी भारी बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण यह है कि पिछले साल मार्च महीने में पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू हो गया था, जिससे प्रोडक्शन और बिक्री दोनों रुक गई थी। डालते हैं सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री पर एक नजर...
रैंक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,274 यूनिट्स 5,513 यूनिट्स 104 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Hyundai Venue 10,722 यूनिट्स 6,127 यूनिट्स 75 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Tata Nexon 8,683 यूनिट्स 2,646 यूनिट्स 228 फीसदी बिक्री बढ़ी
4 Kia Sonet 8,498 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
5 Ford Ecosport 5,487 यूनिट्स 2,197 यूनिट्स 150 फीसदी बिक्री बढ़ी
6 Renault Kiger 3,839 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
7 Toyota Urban Cruiser 3,162 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
8 Nissan Magnite 2,987 यूनिट्स लॉन्च नहीं हुई थी -
9 Mahindra XUV300 2,587 यूनिट्स 814 यूनिट्स 218 फीसदी बिक्री बढ़ी
10 Honda WRV 978 यूनिट्स 86 यूनिट्स 1037 फीसदी बिक्री बढ़ी
मार्च 2021 में Maruti Suzuki की Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसके 11,274 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, Hyundai की Venue दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जहां इसके 10,722 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, टॉप-3 लिस्ट में Tata की Nexon ने भी अपनी जगह बनाई। इसके, 8,683 यूनिट्स की बिक्री हुई।

No comments:

Post a Comment