Wednesday, April 21, 2021

Hero के कारखानों पर टूटा कोरोना का कहर, कंपनी ने कुछ दिनों के लिए बंद किया वाहनों का प्रोडक्शन April 21, 2021 at 07:30PM

नई दिल्ली। () ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अस्थायी रूप से अपने प्रोडक्शन को रोकने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह अपने ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) सहित देश भर में अपने सभी प्रोडक्शन प्लांट्स में अस्थायी रूप से परिचालन को रोक रही है। कंपनी ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब भारत में कोरोना के 20 लाख से अधिक सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बताया गया है कि जितने दिनों के लिए वाहनों का प्रोडक्शन बंद रहेगा, उतने समय का इस्तेमाल प्रोडक्शन प्लांट के मैंटेनेंस के लिए किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि शटडाउन का असर वाहनों के डिमांड को पूरा करने की क्षमता पर नहीं पड़ेगा। मार्च महीने में कैसी रही बिक्री? इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2021 में कुल (घरेलू+निर्यात) 5,76,957 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की। जबकि, मार्च 2020 में हीरो ने 3,34,647 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले मार्च 2021 में कंपनी की बिक्री में 72 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 14 फीसदी की महीना दर महीना बढ़ोतरी दर्ज की गई। दोपहिया वाहनों की भारत में बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
5,44,340 यूनिट्स 3,16,685 यूनिट्स -
मोटरसाइकिलों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
5,24,608 यूनिट्स 3,05,932 यूनिट्स -
स्कूटरों की बिक्री
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई बिक्री में कितना अंतर आया
52,349 यूनिट्स 28,175 यूनिट्स -

No comments:

Post a Comment