नई दिल्ली भारत में Tata Motors के लिए अच्छे सेल के आंकेड़े उपलब्ध कराती है। इस आइकॉनिक कार के लॉन्च के पहले महीने के ही अंदर ही 1,707 यूनिट सेल करने में कामयाब रही। कंपनी के मुताबिक XZA+ ट्रिम की डिमांड सबसे ज्यादा है। टाटा सफारी को टक्कर देने आ रही ये कारें टाटा सफारी को मौजूदा समय में Plus से सीधी टक्कर मिल रही है। लेकिन अब Hyundai और Mahindra टाटा की इस आइकॉनिक कार की टक्कर में 2 नई कारें ला रहे हैं। महिंद्रा XUV 500 यह महिंद्रा की एक पॉप्युलर कार है। इस कार का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कंपनी कर रही है। लॉन्च होने के बाद इस कार की सीधी टक्कर टाटा सफारी से होगी। यह कार 2.0 mStallion पेट्रोल और mHawk डीजल इंजन के साथ आने वाली है। ह्यूंदै अल्कजार टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए सिर्फ महिंद्रा ही नहीं ह्यूंदै भी तैयार है। टाटा सफारी को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी आगामी 6 अप्रैल को इस कार से पर्दा उठाएगी। टाटा ने हाल ही में टाटा सफारी लॉन्च की थी। यह कंपनी की आइकॉनिक कार है। बात करें इस कार के इंजन और गियरबॉक्स की तो कार में 2.0 लीटर क्रायोटेक टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जिसका इस्तेमाल हैरियर में भी किया जाता है। यह इंजन 170hp पावर जेनेरेट करता है। इसके अलावा कार में सिक्स स्पीड मैन्युअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार 4 वील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।
No comments:
Post a Comment