Friday, March 19, 2021

Benelli TRK 502X का BS6 अवतार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें March 19, 2021 at 05:59AM

Benelli ने अपनी TRK 502X BS6 बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में Benelli TRK 502 के मुकाबले ज्यादा ऑफरोडिंग फीचर्स को लेकर फोकस किया है। बता दें कि TRK 502 कंपनी की एडवेंचर टूरर बाइक है। भारतीय बाजार में TRK 502X BS6 के मैटेलिक डार्क ग्रे कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। वहीं, इसके प्योर व्हाइट और बेनेली रेड कलर वेरिएंट की कीमत 5,29,900 रुपये है। कंपनी इसमें 3 साल की अनलिमिटेड वारंटी स्टैंडर्ड दे रही है। बीएस4 मॉडल की तुलना में TRK 502X का बीएस6 मॉडल 20,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि इसके बीएस4 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपये है। लॉन्च के बाद TRK 502X BS6 का भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650, Honda CB500X, और Suzuki V-Strom 650XT जैसी बाइक्स से सीधा और कड़ा मुकाबला है। मौजूदा समय में मिड-कैपेसिटी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक है। ग्राहक TRK 502X BS6 को 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर Benelli India की आधिकारिक डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। Benelli TRK 502X की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 500 सीसी का इनलाइन ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 bhp की मैक्सिमम पावर और 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Benelli TRK 502X का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच का व्हील दिया गया है। इसमें ब्लॉक पैटर्न के टायर्स दिए गए हैं, जिससे किसी भी रास्ते पर यह बाइक शानदार ग्रिप देती है। Benelli TRK 502X के सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसमें 50 मिलीमीटर का इनवर्टेड फॉर्क्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। Benelli TRK 502X एडवेंचर टूरर बाइक के फ्रंट में ट्विन 320 मिलीमीटर फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक के साथ 2-पिस्टन कैलिपर दिया गया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल 260 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक के साथ पिस्टन कैलिपर्स दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment