Wednesday, March 24, 2021

बुरी खबर! ​Renault की सभी कारें होने जा रही हैं महंगी, मौजूदा कीमतों पर खरीदने का आखिरी मौका March 24, 2021 at 08:14AM

नई दिल्ली। (रेनो इंडिया) के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। फ्रांस की दिग्गज कार निर्माता अपनी गाड़ियों की कीमतों को महंगी करने जा रही है। Renault ने अपनी कारों की कीमतों को अप्रैल 2021 से बढ़ाने का ऐलान किया है। अगले महीने से कंपनी अपनी सभी मॉडल लाइन-अप की कीमतों को बढ़ाएगी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, इतना जरूर तय है कि कारों के वेरिएंट्स के हिसाब से किमतों को बढ़ाया जाएगा। रेनो इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक स्टील, एल्यूमीनियम और प्लास्टिक की कीमतों के बढ़ने के कारण वाहनों को बनाने की लागत बढ़ गई है, जिसके कारण कारों की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जनवरी महीने में अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाया था। तब कंपनी ने अपने लाइन-अप में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। उस समय कंपनी ने कोविड-19 महामारी के कारण कच्चे माल की कीमतों के बढ़ने का हवाला दिया था। भारतीय बाजार में बिकने वाली Renault की कारें
Renault की कारें शुरुआती कीमत टॉप एंड वेरिएंट की कीमत
Renault Kwid- एंट्री लेवल हेचबैक 3.13 लाख रुपये 5.31 लाख रुपये
Renault Triber- सबकॉम्पैक्ट एमपीवी 5.30 लाख रुपये 7.83 लाख रुपये
Renault Kiger- सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 5.45 लाख रुपये 9.72 लाख रुपये
Renault Duster- सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 9.57 लाख रुपये 13.87 लाख रुपये
नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। 2021 Renault Triber बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी दो नई कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इनमें Renault Kiger और 2021 Renault Triber शामिल हैं। हालांकि, इनमें Triber का केवल अपडेटेड वर्जन ही लॉन्च किया गया। 2021 Renault Triber की शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 7.82 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Renault Kiger की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.45 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment