नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प () के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि वह अप्रैल 2021 से अपने स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतों को बढ़ाने जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने कहा कि वह अप्रैल 2021 से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,500 रुपये तक बढ़ा देगी। ऐसे में अगर आप हीरो के स्कूटर और मोटरसाइकिल को मौजूदा कीमतों में खरीदना चाहते हैं, तो आपको 31 मार्च 2021 तक इन्हें खरीदना होगा। हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों को बढ़ाने के पीछे जो वजह बताई है, उनमें कच्चे माल का महंगा होना एक बड़ा कारण है। कंपनी के मुताबिक कीमतों को बढ़ाने के बाद वाहन बनाने में आ रही ज्यादा लागत को बराबर किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि कीमतों को उतना ही बढ़ाया गया है, जिससे ग्राहकों पर कम भार पड़े।
No comments:
Post a Comment