Wednesday, March 24, 2021

Hero Destini 125 का Platinum Edition भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स March 23, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने अपने Hero Destini स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। नई की भारतीय बाजार में 72,050 एक्स-शोरूम कीमत है। Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में नई डिजाइन के साथ कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर LED गाइड लैंप, प्रीमियम बैजिंग, शीट मेटल बॉडी के साथ नया ब्लैक और क्रोम थीम दिया गया है, जो इसे अपीलिंग और फ्रेश लुक दे रहा है। इसमें कोई भी मैकिनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसके स्पेशल एडिशन में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। प्लेटिनम एडिशन में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। Hero Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया गया है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1809 मिलीमीटर, चौड़ाई 729 मिलीमीटर, ऊंचाई 1154 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है। इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसे ठीक होली से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिससे इसकी बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके। ऐसे में अब देखना है कि कंपनी की इस रणनीति का Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन की बिक्री पर कितना असर पड़ता है। Hero Destini 125 के स्पेशल एडिशन में i3S (आइडियल- स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) दिया गया है, जिससे इसमें बेहतर कम्फर्ट के साथ पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलता है। इसमें एनोलॉग स्पीडोमीटर कंसोल, साइड-स्टैंड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment