Tuesday, March 30, 2021

कौन है Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट March 30, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली। भारत में बिकने वाली Hyundai की सभी कारों की फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको ह्यूंदै की सभी 10 कारों की फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल की फरवरी महीने की तुलना में इस फरवरी ह्यूंदै की किन कारों को सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,428 700 165 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,224 10,321 9 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,270 10,407 1 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i20 Elite 9,001 8,776 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,300 4,968 13 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Santro 2,128 4,200 49 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Verna 2,047 570 259 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 152 0 -
Hyundai Elantra 40 46 13 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Kona 10 32 69 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 12,428 12,284 1फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 11,224 11,779 5 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i10 Grand 10,270 10,865 5 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i20 Elite 9,001 8,505 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 4,300 4,183 3 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 2,128 2,211 4 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Verna 2,047 2,000 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 152 125 22 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Elantra 40 32 25 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 10 21 52फीसदी घटी बिक्री
फरवरी 2021 में ह्यूंदै की कारों के कुल 51,600 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में कुल 40,010 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस फरवरी महीने कंपनी की बिक्री में 29 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, जनवरी महीने के तुलना में कंपनी की बिक्री में 1 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में ह्यूंदै की 52,005 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment