Tuesday, February 2, 2021

Mahindra XUV300 का पेट्रोल AMT मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें February 02, 2021 at 09:16PM

नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का पेट्रोल AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इसके नए वर्जन को ऑटोशिफ्ट ट्रांसमिशन (AutoShift Transmission) कहा जा रहा है। ग्राहकों को AMT वर्जन इस सबकॉम्पैक्ट के W6 वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये है। बता दें कि XUV300 के टॉप स्पेसिफिकेशन वेरिएंट W8(O) में अब कंपनी का नया BlueSense Plus कनेक्टेड एसयूवी तकनीक मिलता है। इसमें इमबेड सिम दिया गया है। इसका सिस्टम 40 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। Mahindra XUV300 AMT पेट्रोल की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी इसकी बिक्री 15 फरवरी या इसके बाद से शुरू करेगी। Mahindra XUV300 के पेट्रोल AMT में पावर के लिए मौजूदा 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल मोड, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, और कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 bhp की मैक्सिमम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। भारत की सबसे सुरक्षित कार Mahindra की XUV300 देश की सबसे सुरक्षित कार है। इसे Global NCAP की तरफ से इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Global NCAP की तरफ से किए गए क्रैश टेस्ट के दौरान इसे एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग दी गई है। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.42 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 अंक मिले। इन सुरक्षा फीचर्स से है लैस Mahindra की XUV300 में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment