Tuesday, February 2, 2021

22.05 kmpl का जबरदस्त माइलेज देने वाली इस कार को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कीमत 3 लाख रुपये से कम February 02, 2021 at 06:26PM

आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिसे पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदा गया। खास बात यह है कि इस कार को इस साल भी उतना ही पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यह कार साल के पहले महीने में ही देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चलिए सारे सस्पेंस खत्म करते हैं। हम जिस कार की बात कर रहे हैं, उसका नाम Maruti Suzuki Alto है। हम आपको इसकी कीमत और माइलेज के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…

Maruti Suzuki Alto ने इस साल के पहले महीने में भी बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है


22.05 kmpl का जबरदस्त माइलेज देने वाली इस कार को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कीमत 3 लाख रुपये से कम

आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिसे पिछले साल सबसे ज्यादा खरीदा गया। खास बात यह है कि इस कार को इस साल भी उतना ही पसंद किया जा रहा है। यही कारण है कि यह कार साल के पहले महीने में ही देश की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर चुकी है। चलिए सारे सस्पेंस खत्म करते हैं। हम जिस कार की बात कर रहे हैं, उसका नाम Maruti Suzuki Alto है। हम आपको इसकी कीमत और माइलेज के साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स और जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर…



Maruti Suzuki Alto: कीमत और माइलेज
Maruti Suzuki Alto: कीमत और माइलेज

Maruti Suzuki Alto की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Alto के पेट्रोल मॉडल में 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता। वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है।



Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki Alto: परफॉर्मेंस

Maruti Suzuki Alto की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर, 12-वाल्व, BS-6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 48PS की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Alto का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।



Maruti Suzuki Alto: ​डायमेंशन, सीटिंग और फ्यूल क्षमता
Maruti Suzuki Alto: ​डायमेंशन, सीटिंग और फ्यूल क्षमता

Maruti Alto की लंबाई 3445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1515 मिलीमीटर और ऊंचाई 1475 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2360 मिलीमीटर है।

Maruti Alto में एक साथ पांच लोग बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।



Maruti Suzuki Alto: ​बेस्ट सेलिंग कार
Maruti Suzuki Alto: ​बेस्ट सेलिंग कार

Maruti Suzuki Alto की जनवरी 2021 में 18,2600 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में इसे 18,914 ग्राहकों ने खरीदा था। पिछले साल की तुलना में इस जनवरी महीने में इसे 3 फीसदी ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा है।



भारत में पूरे किए 20 साल
भारत में पूरे किए 20 साल

Maruti Alto ने पिछले साल ही भारत में अपने 20 साल पूरे कर लिए थे। कंपनी ने इसे साल 2000 में लॉन्च किया था, जिसके बाद साल 2004 में ही यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी। खास बात यह है कि पिछले 16 सालों Alto हर साल बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम करते आई है।




No comments:

Post a Comment