
नए साल में भी टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों में मारुति सुजुकी की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिल रहा है।

नए साल के पहले महीने की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची हमारे पास आ गई है। नए साल में भी मारुति सुजुकी की कारों का एक तरफा दबदबा देखने को मिल रहा है। इसके अलावा ह्यूदै की कारों को भी भारतीय ग्राहकों का भरपूर साथ मिला है। आज हम आपको जनवरी महीने की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के नाम और उनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में इन कारों को इस साल कितना पसंद या नापसंद किया गया है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर 1- Maruti Suzuki Alto

जनवरी 2021 में इसके 18,2600 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 18,914 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
3 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी
नंबर 2- Maruti Suzuki Swift

जनवरी 2021 में इसके 17,180 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 19,981 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
14 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी
नंबर 3- Maruti Suzuki Wagon R

जनवरी 2021 में इसके 17,165 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 15,232 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
13 फीसदी साल दर साल बिक्री बढ़ी
नंबर 4- Maruti Suzuki Baleno

जनवरी 2021 में इसके 16,648 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 20,485 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
19 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी
नंबर 5- Maruti Suzuki Dzire

जनवरी 2021 में इसके 15,125 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 22,406 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
32 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी
नंबर 6- Hyundai Creta

जनवरी 2021 में इसके 12,284 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 6,900 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
साल दर साल बिक्री 78 फीसदी बढ़ी
नंबर 7- Hyundai Venue

जनवरी 2021 में इसके 11,779 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 6,733 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
साल दर साल बिक्री 75 फीसदी बढ़ी
नंबर 8- Maruti Suzuki Eeco

जनवरी 2021 में इसके 11,680 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 12,324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
5 फीसदी साल दर साल बिक्री घटी
नंबर 9- Hyundai Grand i10

जनवरी 2021 में इसके 10,865 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 8,774 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
साल दर साल बिक्री 24 फीसदी बढ़ी
नंबर 10- Maruti Suzuki Brezza

जनवरी 2021 में इसके 10,623 यूनिट्स की बिक्री हुई
जनवरी 2020 में इसके 10,134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी
साल दर साल बिक्री 5 फीसदी बढ़ी
No comments:
Post a Comment