Friday, January 22, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Tata की कारें, जानें कितनी बढ़ी कीमतें January 22, 2021 at 09:21PM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग होंगी। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल (एल्युमिनियम, प्लास्टिक और स्टील ) की कीमतों का महंगा होना और उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है। दरअसल टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दी थी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा, उस समय कंपनी ने इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी थी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने कॉर्मशियल वाहनों की कीमतों को दिसंबर 2020 में ही बढ़ा दिया था। अब कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद अब Tiago, Tigor, Altroz, Nexon और Harrier की कीमतें महंगी हो जाएंगी। महंगी हुई मारुति सुजुकी की कारें इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) ने अपनी कई कारों की कीमतों को 34,000 रुपये तक बढ़ा दिया। मारुति सुजुकी ने भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दी थी। महिंद्रा के वाहन हुए महंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Ltd) ने अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में हाल ही में बढ़ोतरी की है। देश की दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा ने अपने पर्सनल और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। वाहन कंपनियों की चुनौती कोविड-19 के कारण मांग में आई कमी और लागत में बढ़ोतरी के चलते भारतीय वाहन निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहनों की कीमतों का बढ़ना इसी कड़ी का हिस्सा है।

No comments:

Post a Comment