Saturday, January 23, 2021

बुरी खबर! Suzuki Access 125 की कीमतें हो गई महंगी, जानें कितने बढ़ें दाम, पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट January 22, 2021 at 10:50PM

नई दिल्ली।सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने अपने स्कूटर की कीमतों को महंगा कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में केवल 186 रुपये की ही बढ़ोतरी की है। बता दें कि मौजूदा समय में Access 125 के पांच वेरिएंट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हो रही है। Suzuki Access 125 के सभी वेरिएंट्स की नई कीमतें
  • Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट- 70,686 रुपये
  • Access 125 ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट- 72,386 रुपये
  • Access 125 स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक वेरिएंट के साथ अलॉय व्हील- 74,086 रुपये
  • Access 125 डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 73,286 रुपये
  • Access 125 स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट- 74,986 रुपये
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। इंजन Suzuki Access 125 की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 124 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 2-वाल्व SOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.6 Bhp की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन CVT से लैस है। ब्रेकिंग और सस्पेंशन के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, सस्पेंशन फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया है। डायमेंशन नई Suzuki Access 125 की लंबाई 1870 मिलीमीटर, चौड़ाई 690 मिलीमीटर और ऊंचाई 1160 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 773 मिलीमीटर है। फ्यूल टैंक और वजन Suzuki Access 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, अगर इसके वजन की बात करें, तो इसके स्टील ड्रम का कर्ब वजन 104 किलोग्राम है। जबकि, इसके अलॉय डिस्क और अलॉय ड्रम का कर्ब वजन 103 किलोग्राम है।

No comments:

Post a Comment