
नई दिल्ली। डायमलर इंडिया कॉमर्शियल व्हीकल्स ( Commercial Vehicles-DICV) ने मदरसन ग्रुप () के साथ साझेदारी में शुक्रवार को भारतबेंज ‘बीसेफ एक्सप्रेस’ ( ‘) ट्रक को पेश किया। यह एक स्पेशलाइज्ड रीफर ट्रक है, जिसे कोविड-19 वैक्सीन के सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन के लिए बनाया गया है। आसान भाषा में समझें तो इस ट्रक को खास कर इसलिए बनाया गया है कि इसमें कोविड-19 वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सके। इसमें हाईटेक कनेक्टिविटी के साथ रेफ्रिजरेशन यूनिट्स दिए गए हैं, जिससे ट्रक में रखे वैक्सीन का तापमान स्थिर रहेगा। इससे डिलीवरी के सभी चरणों में इसमें रखा वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। BSafeExpress में -20 डिग्री तक का कोल्ड स्टोरेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक किसी भी हालात में सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक बेहतर कॉमर्शियल वाहन है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि इसके कंटेनर का क्रैश टेस्ट किया गया है, जिससे हादसे के दौरान इसके अंदर मौजूद व्यक्ति को सबसे कम नुकसान होगा। BSafeExpress के कंटेनर में सेंसर लगे हैं, जिससे दरवाजे के खुले होने या फिर किसी भी परेशानी की ड्राइवर को सीधे जानकारी मिल जाएगी। BSafeExpress के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 700 सीसी का 6-सिलिंडर वाला OM926 बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 2200 आरपीएम पर 180 KW की मैक्सिमम पावर और 1200-1600 आरपीएम पर 850 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 11,992 मिलीमीटर, चौड़ाई 2490 मिलीमीटर और ऊंचाई 2849 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 6375 मिलीमीटर है। इसका लोडिंग स्पेन 31 फीट है।
No comments:
Post a Comment