Thursday, January 14, 2021

थोड़ा इंतजार ! मारुति ला रही नई Suzuki Alto 800, पूरी डीटेल January 13, 2021 at 07:40PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में सबसे सफल कार निर्माता कंपनी है। काफी समय तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। अब कंपनी ने को नए अवतार में लॉन्च करेगी। जानकारी के मुताबिक मारुति भारत में दो एंट्री लेवल कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दो एंट्री लेवल कारें होंगी लॉन्च मारुति भारत में और Alto 800 दो एंट्री लेवल कारें ला रही है। मारुति ही नहीं अन्य कई कंपनियां इस साल भारत में नए एसयूवी, MPV कारें लॉन्च करेगी। भारत में अगले 11, 12 महीनें काफी खास होने वाले हैं। इस साल लगभग सभी बडी कार निर्माता कंपनियां भारत में अपने नए प्रॉडक्ट्स उतारेंगी। नई स्विफ्ट भी लॉन्च करने की तैयारी ऑल्टो 800 के कंपनी नई सुजुकी भी लॉन्च करेगी। यह हैचबैक भी मौजूदा समय में भारत की सबसे सफल कारों में से एक है। इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी भारत में लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने नई स्विफ्ट की कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है न ही लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया है। बात करें इस कार के इंजन और पावर की तो इस कार में 1.2L, 4 सिलिंडर K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी Dzire कॉम्पैक्ट सिडैन में भी करती है। कंपनी सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में कुछ बदलाव करेगी। इसके अलावा कार में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

No comments:

Post a Comment