Thursday, January 14, 2021

कोरोना काल में किस सेगमेंट की गाड़ियों ने जीता भारतीय ग्राहकों का दिल? जानें देश का मूड January 14, 2021 at 08:22PM

नई दिल्ली। साल 2020 ऑटो सेक्टर के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा, जहां कोरोना की मार से कई महीने प्रोडक्शन और सप्लाई चैन प्रभावित रहा। हालांकि, त्योहारी सीजन में बंपर खरीदारी से हालात काफी सुधर गए। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2020 में किस कैटेगरी की गाड़ियों की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री हुई। हम आपको यह भी बताएंगे कि साल 2019 की तुलना में साल 2020 में गाड़ियों की बिक्री कैसी रही। तो डालते हैं एक नजर... हैचबैक बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 11,49,729 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 13,57,258 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 15 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 47 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 46 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में हैचबैक गाड़ियों का 1 फीसदी बढ़ा मार्केट शेयर
यह भी पढ़ें: एसयूवी/क्रॉसओवर बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 7,06,936 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 7,54,903 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 6 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 29 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 26 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में एसयूवी/क्रॉसओवर गाड़ियों का 3.3 फीसदी बढ़ा मार्केट शेयर
एमयूवी बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,88,151 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 3,58,616 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 20 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  • साल 2020 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  • साल 2019 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  • भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में एमयूवी गाड़ियों का 0.4 फीसदी घटा मार्केट शेयर
यह भी पढ़ें: सेडान बिक्री:
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई- 2,82,959 यूनिट्स
  • साल 2020 में कितनी बिक्री हुई थी- 4,55,914 यूनिट्स
  • 2019 की तुलना में 2020 में 38 फीसदी घटी बिक्री
मार्केट शेयर:
  1. साल 2020 में मार्केट शेयर- 12 फीसदी
  2. साल 2019 में मार्केट शेयर- 16 फीसदी
  3. भारतीय बाजार में 2019 की तुलना में 2020 में सेडान गाड़ियों का 3.9 फीसदी घटा मार्केट शेयर

No comments:

Post a Comment