Thursday, January 14, 2021

Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है Mahindra XUV400! जानें क्या होगा खास January 14, 2021 at 03:02AM

नई दिल्ली। इस साल मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अभी कोडनेम S204 पर काम कर रही है, जिसे आने वाले समय में Mahindra XUV400 नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह एसयूवी XUV500 से नीचे के सेगमेंट में आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो शहरी इलाकों को ध्यान में रख कर तैयार की गई इस कार को खास कर Hyundai Creta, Kia Seltos के साथ आने वाली VW Taigun और Skoda Kushaq को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया जाएगा। अफवाहों के मुताबिक नई मिड-साइज एसयूवी Ford के VX-722 प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। लेकिन महिंद्रा और फोर्ड के करार टूटने पर हो सकता है कि अब कंपनी इसे महिंद्रा के X100 प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करे। बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर XUV300 काम करती है। X100 एक तरह से SsangYong’s X100 प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra XUV400 या S204 मिड-साइज एसयूवी की लंबाई 4.4 मीटर होगी। रेगुलर वर्जन की तुलना में इसमें लंबा-व्हीलबेस मिलेदा। इसके अलावा इसमें बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा। कंपनी अपनी XUV400 को अपडेट प्लेटफॉर्म के साथ 5-सीटर या 7-सीटर विकल्प में लॉन्च कर सकती है। परफॉर्मेंस खबरों की मानें तो इसमें पावर के लिए नया G15 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसका इंजन 163bhp की मैक्सिमम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Mahindra XUV400 को कंपनी 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी लॉन्च कर सकती है, जो 120bhp की मैक्सिमम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। दोनों ही इंजन में मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है। कब होगी लॉन्च? रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे साल 2022 के आखिरी महीनों या साल 2023 की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

No comments:

Post a Comment