Wednesday, January 13, 2021

महंगी हो गई Royal Enfield की नई बाइक, देखें Meteor 350 के सभी वेरियंट्स के दाम January 13, 2021 at 08:08PM

नई दिल्ली।रॉयल एनफील्ड () ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी सबसे नई मोटरसाइकल Meteor 350 की सभी रेंज की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने मीटियर 350 के तीनों वेरियंट्स Fireball, Stellar और Supernova के दाम 2,917 रुपये से लेकर 3,146 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। ऐसे में आप अगर इस देसी कंपनी की इस धांसू बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ने अपनी Meteor 350 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। आज हम आपको इसके सभी वेरियंट्स की नई कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताएंगे। ये भी पढ़ें- के सभी वेरियंट्स की कीमतें- Fireball वेरियंटपुरानी कीमत: 175,823 रुपये नई कीमत: 178,744 रुपये कितनी महंगी हुई यह बाइक: 2,927 रुपये Stellar वेरियंटपुरानी कीमत: 181,367 रुपये नई कीमत: 184,377 रुपये कितनी महंगी हुई यह बाइक: 3,010 रुपये Supernova वेरियंटपुरानी कीमत: 190,510 रुपये नई कीमत: 193,656 रुपये कितनी महंगी हुई यह बाइक: 3,146 रुपये ये भी पढ़ें- परफॉर्मेंसRoyal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसमें बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये भी पढ़ें- सस्पेंशन और ब्रेकRoyal Enfield Meteor 350 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है। ये भी पढ़ें- डायमेंशन Royal Enfield Meteor 350 का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1400 मिलीमीटर है। जबकि, इसकी सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। फ्यूल क्षमता Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment