Saturday, January 23, 2021

भारत में हो रही इस धांसू कार की वापसी, 5 महीने सोल्ड आउट हो गया था पहला बैच January 23, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली भारत में अपनी एक सफल कार की भारतीय बाजार में वापसी कर रहा है। को भारत में वापस ला रहा है। इससे पहले भारतीय बाजार में इस कार का एक बैच आ चुका है जो महज 5 महीने में सोल्ड आउट हो गया था। भारत में सोल्ड आउट हुआ पहला बैच भारत में Skoda Karoq का पहला बैच महज 5 महीने में ही सोल्ड आउट हो गया था। इस बैच में कंपनी ने 1000 यूनिट सोल्ड की थी। कंपनी ने अक्टूबर 2020 तक ये यूनिट्स सेल कर दी थी। CKD यूनिट्स ला रही है कंपनी इस बार कंपनी इस कार की कंप्लीटली नॉक डाउन (CKD) यूनिट्स लाएगी। इससे पहले कंपनी ने कंप्लीटली बिल्ट यूनिट्स (CBU) का आयात किया था। कार को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर उत्साहित कंपनी इस कार को भारत में वापस ला रही है। स्कोडा की यह 5-सीटर एसयूवी भारतीय बाजार में जीप कंपस और ह्यूंदै टक्सन जैसी गाड़ियों के मुकाबले उतारी गई थी। कैरक एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो फोक्सवैगन T-ROC में दिया गया है। 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 148bhp का पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कैरक की लंबाई 4,382mm, चौड़ाई 1,814mm और ऊंचाई 1,605mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,638mm और ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है। इसमें 521-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे पीछे वाली सीट्स को पूरी तरह फोल्ड करके 1,810-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कैरक अपनी कैटिगरी की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक है। यूरो एनसीएपी से इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है।

No comments:

Post a Comment