Saturday, January 23, 2021

Ducati Scrambler रेंज की तीन नई मोटरसाइकिलें भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें January 22, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली। Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी तीन नई BS6 Scrambler मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है। बीएस6 मॉडल वाली की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। वहीं, बीएस6 मॉडल वाली Scrambler Icon की कीमत 8.49 लाख रुपये है। जबकिस बीएस6 मॉडल वाली की कीमत 10.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर अपनी पसंद की बाइक को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर बाइक को बुक किया जा सकता है। नए BS6 Scrambler रेंज की डिलीवरी 28 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले Ducati ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी बीएस6 मॉडल वाली Scrambler 100 Pro बाइक को भारत में लॉन्च किया था। 2021 और Scrambler Icon Dark के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इन बाइक्स में पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 803 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,250 आरपीएम पर 71 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,750 आरपीएम पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Scrambler Icon में ग्राहकों को 62 Yellow कलर स्कीम के अलावा अब Ducati Red का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें अपडेट सस्पेंशन सेटअप और कॉर्नरिंग एबीएस फीचर मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक इन मोटरसाइकिलों में डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। Scrambler 1100 Dark Pro के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें रेगुलर Scrambler 1100 का 1,079 सीसी का L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,500 आरपीएम पर 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें राइड-बाई-राइड के साथ तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें एक्टिव, सिटी और जर्नी शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment