Tuesday, January 19, 2021

Kia ने बढ़ाई सॉनेट और सेल्टॉस की कीमत, अब कितना हुआ दाम January 19, 2021 at 08:38PM

नई दिल्ली Kia ने कुछ वक्त पहले ही अपनी लेटेस्ट कार किआ सॉनेट लॉन्च की थी। यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने किआ सेल्टॉस के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इन दोनों कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। 20,000 रुपये तक बढ़ी कीमत कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमत बढ़ा दी है। ये दोनों मॉडल्स अब 20,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं। किआ सॉनेट 1.2 लीटर पेट्रोल वेरियंट 10,000 रुपये तक महंगी हुई है। 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 20,000 रुपये बढ़ी है। 1.0 लीटर वेरियंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। सेल्टॉस एनीवर्सरी एडिशन की कीमत 11,000 रुपये बढ़ी है। किआ कार्निवाल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया। किआ कार्निवल MPV 7,8,9 सीट लेआउट के साथ आती है और इसकी कीमत 24.95 लाख रुपये से 33.95 लाख रुपये है। अगस्त 2019 में उठा था सॉनेट से पर्दा किआ की इस कॉम्पैक्ट SUV को 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस कार में Bose का 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। इस कनेक्टेड कार को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है। किआ ने इस कार को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा इस कार के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल, सिक्स स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड AT और 6 स्पीड iMT का ऑप्शन मिलता है। किआ सॉनेट GT Line को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन वेरियंट्स मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment