Tuesday, January 19, 2021

खरीदनी है अपनी पसंद की गाड़ी तो कौन सी कंपनी रहेगी सबसे बेहतर, 2 मिनट में लगाएं पता January 19, 2021 at 08:28AM

नई दिल्ली। कार खरीदने से पहले क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि कौन सी कार कंपनी किस सेगमेंट में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर रही है? इस सवाल को अगर आसान भाषा में समझें तो सभी कार कंपनियां बाजार में अपनी कारों की बिक्री करती हैं। लेकिन किसी कंपनी की हैचबैक गाड़ियां सबसे ज्यादा बिकती हैं, तो किसी कंपनी की एसयूवी गाड़ियों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको सभी कार कंपनियों की सेगमेंट दर सेगमेंट बिक्री के बारे में बताएंगे। यानी आज हम आपको बताएंगे कि एक कंपनी बाजार में बिकने वाली 100 कारों में कितनी फीसदी हैचबैक, एमयूवी, सिडान और एसयूवी गाड़ियों की बिक्री करती है। इसके बाद, आप यह खुद पता लगा सकें कि जिस कैटेगरी की कार आपको पसंद है, उस कैटेगरी में किस कार कंपनी को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki
  • हैचबैक- 67 फीसदी
  • एमयूवी- 71 फीसदी
  • सिडान- 49 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 14 फीसदी
Hyundai
  • हैचबैक- 17 फीसदी
  • एमयूवी- -
  • सिडान- 18 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 25 फीसदी
Tata
  • हैचबैक- 8 फीसदी
  • एमयूवी- 0 फीसदी
  • सिडान- 4 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 9 फीसदी
Kia
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- 2 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 19 फीसदी
Mahindra
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- 2 फीसदी
  • सिडान- 0 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 18 फीसदी
Renault
  • हैचबैक- 3 फीसदी
  • एमयूवी- 14 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 1 फीसदी
Toyota
  • हैचबैक- 2 फीसदी
  • एमयूवी- 12 फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 2 फीसदी
Honda
  • हैचबैक- 0 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 21 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 1 फीसदी
Ford
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 5 फीसदी
MG
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 4 फीसदी
Volswagen
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 1 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी
Skoda
  • हैचबैक- - फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 4 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी
Datsun
  • हैचबैक- 1 फीसदी
  • एमयूवी- 0 फीसदी
  • सिडान- - फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- - फीसदी
Nissan
  • हैचबैक- 0 फीसदी
  • एमयूवी- - फीसदी
  • सिडान- 0 फीसदी
  • एसयूवी/क्रॉसओवर- 0 फीसदी

No comments:

Post a Comment