Tuesday, January 19, 2021

Hyundai i20 की बंपर डिमांड, जानें किस शहर में कितना वेटिंग परियड January 18, 2021 at 10:11PM

नई दिल्ली Hyundai ने अपनी सबसे पॉप्युलर हैचबैक कार को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। भारत में इस कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब तक इस कार की 35,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो चुकी है। बुकिंग नंबर बढ़ने के साथ ही इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ रहा है। किस शहर में कितना वेटिंग पीरियड ग्रुरुग्राम - 6 से 8 हफ्ते अहमदाबाद - 6 से 8 हफ्ते दिल्ली - 4 से 6 हफ्ते लखनऊ - 4 से 6 हफ्ते चैन्नै - 4 से 6 हफ्ते सूरत - 3 महीना पुणे - 3 महीना पटना- 3 महीना 24 वेरियंट्स में उपलब्ध पेट्रोल और डीजल फ्यूल ऑप्शन में ऑल न्यू ह्युंदै आई20 के 24 वेरियंट्स को लॉन्च किया गया है। जहां नई ह्युंदै आई20 के पेट्रोल वेरियंट की कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये (एक्स शो रूम, दिल्ली) है, वहीं इसके डीजल वेरियंट की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होकर 10.60 रुपये तक जाती है। All New Hyundai i20 को Magna, Sportz, Asta और Asta (O) जैसे ट्रिम लेवल में लॉन्च किया गया है, जिसके अलग-अलग फीचर्स वाले 24 वेरियंट्स हैं। कितनी है कीमत ? नई ह्युंदै आई20 के अलग-अलग वेरियंट्स की कीमतों की बात करें तो इसके शुरुआती पेट्रोल वेरियंट मॉडल Magna 1.2 लीटर MT की कीमत 6.79 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर MT की कीमत 7.59 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर MT की कीमत 8.7 लाख रुपये, Asta (O) 1.2 लीटर MT की कीमत 9.2 लाख रुपये, Sportz 1.2 लीटर CVT की कीमत 8.6 लाख रुपये, Asta 1.2 लीटर CVT की कीमत 9.7 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment