Wednesday, January 20, 2021

तैयार है मारुति की नई 'मेड इन इंडिया' 3 डोर एसयूवी, एक्सपोर्ट शुरू January 19, 2021 at 10:55PM

नई दिल्ली की बहुप्रतीक्षित 3 डोर ऑफरोडर अब बनकर तैयार है। कंपनी ने के 3 डोर मॉडल का भारत से निर्यात शुरू कर दिया है। पहले बैच में मुंद्रा पोर्ट से 184 यूनिट्स लैटिन अमेरिका देशों के लिए निर्यात की गई। इन देशों में होगी एक्सपोर्ट लैटिन अमेरिका के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड मिडिल ईस्ट और अफ्रीकन मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट करेगी। बात करें लैटिन अमेरिका की तो इसमें कोलंबिया और पेरू जैसे देश शामिल हैं। गुरुग्राम में हो रहा प्रॉडक्शन कंपनी इस ऑफरोडर का प्रॉडक्शन अपने गुरुग्राम प्लांट में कर रही है। बॉक्सी प्रोफाइल वाली यह एसयूवी रग्ड स्टाइलिंग के साथ आती है। इसके फ्रंट में 5-स्लेट ग्रिल, सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प और ब्लैक बंपर दिए गए हैं। बॉडी के चारों ओर ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, बाहर की तरफ निकले हुए वील आर्च और रियर माउंटेड स्पेयर वील इस एसयूवी के मस्क्युलर लुक को और बढ़ाते हैं। जिम्नी एसयूवी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में ऑटोमैटिक एसी, ऑडियो और क्लाइमेट कंट्रोल्स, हीटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलेंगे। सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और ऑटोनॉमस इमर्जेंसी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

No comments:

Post a Comment