Thursday, December 17, 2020

Hyundai Creta 7 Seater SUV 4 कलर और शानदार फीचर्स के साथ, देखें डीटेल December 17, 2020 at 01:04AM

नई दिल्ली।अगले साल यानी 2021 में जिस एक धांसू SUV का सभी को इंतजार है, वो है Hyundai Creta 7 Seater, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार All New Hyundai Creta का बड़ा और ज्यादा स्पेस वाला वर्जन है। भारत में कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी की झलक दिखी और इसके फीचर्स से जुड़ीं कुछ-कुछ जानकारियां बाहर आती रहीं। अब इस कार के बेहतरीन फीचर्स और कलर ऑप्शंस के बारे में पता चला है। यह कार अगले साल के शुरुआती महीनों में लॉन्च होगी और MG Hector Plus, Tata Harrier, Mahindra की New XUV500 समेत कई और 7 सीटर एसयूवी के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। ये भी पढ़ें- कलर ऑप्शन और लुकHyundai Creta 7 Seater को कंपनी Red, Black, Blue और Grey कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं लुक की बात करें तो इस एसयूवी में नए डिजाइन के ग्रिल्स के साथ ही C-shaped LED हेडलैंप्स दिखेंगे। हालांकि, अलॉय व्हील्स के डिजाइन 5 सीटों वाली क्रेटा की तरह है। लेकिन इसकी टायर चौड़ी होगी। वहीं 7 सीटों वाली क्रेटा के रियर में एलईडी टेललैप्स के साथ ही बेहतर बंपर, ज्यादा बड़े रियर ओवरहैंड्स और रियर क्वॉर्टर ग्लास लगे होंगे। ये भी पढ़ें- इस तरह के बदलाव दिखेंगे7 सीटों वाली Hyundai Creta के केबिन में मौजूदा क्रेटा की अपेक्षा कई तरह के बदवाल देखने को मिलेंगे। सबसे पहले तो कई क्रेटा 7 सीटर 3 row seats सेटअप के साथ आएगी, जिसकी दूसरी कतार में कैप्टन सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ होंगे। माना जा रहा है कि Hyundai Creta 7 Seater की लंबाई 5 सीटों वाली क्रेटा की अपेक्षा 30 एमएम ज्यादा बड़ी होगी, जिससे थर्ड रॉ की सीटें कंफर्टेबल होंगी। ये भी पढ़ें- इंजन किस तरह का?Hyundai Creta 7 Seater के इंजन की बात करें तो इसे 5 सीटों वाली क्रेटा की तरह ही 3 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है, जो कि 140bhp की पावर वाला 1.4 लीटर turbo petrol, 115bhp की पावर वाला 1.5 लीटर naturally-aspirated petrol और 115bhp की पावर वाला 1.5L turbo diesel इंजन है। ह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर को 7 और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह से ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। ये भी पढ़ें- फीचर्स और संभावित कीमतह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई ह्यूंदै क्रेटा 5 सीटर की तरह ही ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, एयर प्यूरिफायर, स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स के साथ ही एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस समेत कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी हैं। ह्यूंदै क्रेटा 7 सीटर को भारत में 11 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment