Thursday, December 17, 2020

Maruti Suzuki की इस नई SUV से होगा Nexon, Venue और Kia Sonet का मुकाबला December 17, 2020 at 02:20AM

नई दिल्ली।भारत में मिड साइज यानी 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों के बीच जंग काफी तेज हो रही है। बीते नवंबर में अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza की बिक्री घटने के बाद Maruti Suzuki जल्द ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक धांसू कार लॉन्च करने वाली है, जो कीमत में कम, लेकिन फीचर्स के मामले में Kia Sonet, Tata Nexon और Hyundai Venue के साथ ही भारत की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite से कम नहीं होगी। मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी के जरिये फिर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में छाने की कोशिश करेगी, जो कि फिलहाल किआ मोटर्स, ह्यूंदै इंडिया और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के सिर माथे है। ये भी पढ़ें- Baleno की तर्ज पर डिवेलपMaruti Suzuki की इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी को फिलहाल कोडनेम YTB कोडनेम दिया गया है और इसे कंपनी की पॉप्युलर hatchback Baleno की तर्ज पर डिवेलप किया जाएगा। इस कार के फीचर्स बहुत हद तक Maruti Suzuki Etriga और Maruti Suzuki XL6 जैसी एमपीवी से मिलते-जुलते रहेंगे। मारुति सुजुकी अपनी नई एसयूवी को Arena डीलरशिप की मदद से बेचेगी। फिलहाल बलेनो और एक्सएल 6 जैसी कारें Nexa डीलरशिप के जरिये बिकती हैं। ये भी पढ़ें- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का विस्तारबीते दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Maruti Vitara Brezza के पिछड़ने के बाद कंपनी अब लोगों को नई कार ऑफर करेगी और ब्रेजा की कीमत कम नहीं करेगी। दरअसल, किआ सॉनेट और निसान मैग्नाइट की एंट्री के बाद सबसे ज्यादा नुकसान मारुति सुजुकी को ही हुआ है। ऐसे में मारुति सुजुकी अब इस सेगमेंट का विस्तार करना चाहती है। बाकी ह्यूंदै और टाटा मोटर्स आने वाले समय में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट को बढ़ाने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें- Engine और Transmissionमारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में बलेनो की तरह ही 1.2 लीटर Dualjet पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी लॉन्च की जा सकती है। ये भी पढ़ें- आ रही हैं कई नई कारेंमारुति सुजुकी की यह एसयूवी 2021 या 2022 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 6 लाख से 10 लाख रुपये तक हो सकती है। आपको बता दूं कि मारुति सुजुकी साल 2023 तक 4 नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक नई एमपीवी लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, जिनकी डीटेल्स आने वाले समय में आएंगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment