Thursday, December 17, 2020

अगले महीने से Hero Bikes और Scooters के बढ़ेंगे दाम, इनपर पड़ेगा असर December 17, 2020 at 08:49AM

नई दिल्ली।हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अगले महीने यानी साल 2021 से अपनी कई पॉप्युलर बाइक और स्कूटर में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यानी एक जनवरी से आपको हीरो की मोटरसाइकल और स्कूटर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। Hero Motocorp ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor के साथ ही Deluxe, Passion और Glamour के साथ ही Hero Destini, Pleasure, Maestro जैसी पॉप्युलर स्कूटर की कीमत में भी बढ़ोतरी का फैसला किया है। ये भी पढ़ें- 1500 रुपये तक बढ़ेंगे दामइस सब बाइक्स और स्कूटर के अलावा हीरो की प्रीमियन रेंज बाइक Hero Xpulse और Hero Xtreme की कीमतों में इजाफा का फैसला किया है। फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि हीरो मोटोकॉर्प की किस बाइक और स्कूटर के दाम में कितना इजाफा होगा। लेकिन माना जा रहा है कि हीरो अपनी बाइक और स्कूटर के दाम में 1500 रुपये तक का बढ़ावा कर सकती है, जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी। ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने का हवालाआने वाले समय में हीरो के देशभर के डीलरशिप को प्राइस हाइक की जानकारी दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने प्रोडक्शन कॉस्ट का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। कंपनी की दलील है कि समय के साथ बाइक बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील, अल्यूमिनियम, प्लास्टिक समेत अन्य मेटल्स की कीमतें बढ़ रही हैं और ओवरऑल प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हो रहा है। ऐसी स्थिति में टू व्हीलर्स की कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये भी पढ़ें- इस महीने उठा लें ऑफर और डिस्काउंट का लाभआप अगर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपतो इस महीने यानी दिसंबर 2020 में कई बाइक्स और स्कूटर पर छूट मिल जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी प्रीमियम बाइक्स Hero Xtreme 200S, Hero Xtreme 160R और Hero Xpulse 200 पर 4000 रुपये तक के कैश बेनिफिट्स दे रही है। ये भी पढ़ें- Hero Glamour पर 2,100 रुपये का कैश डिस्काउंट और Hero Passion Pro, Hero Super Splendor, Hero Destini 125, Hero Maestro 125, Hero Maestro 110 पर 2,100 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस दे रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइक और स्कूटर की खरीद पर फाइनैंस ऑफर्स की भी घोषणा की है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment