Thursday, December 17, 2020

Honda ने अपडेट किया अपना 110cc स्कूटर, जानें क्या है खूबियां December 17, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली Honda ने अपने पॉप्युलर विजन 110 स्कूटर के अपडेटेड मॉडल की घोषणा की है। कंपनी ने इसे नई स्टाइलिंग, न्यू स्मार्ट की सिस्टम, लाइट फ्रेम जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने स्कूटर के इंजन को भी अपडेट किया है। यह स्कूटर लेटेस्ट यूरो 5 एमिशन रेग्युलेशन के साथ भी आता है। होंडा का बिग सेलर स्कूटर होंडा का इंटरनेशनल मार्केट में काफी पॉप्युलर स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेट जरूर किया पर ओवरऑल स्टाइलिंग में बदलाव नहीं किया गया। हालांकि यह इंटरनेशनल मार्केट में होने के बावजूद भारत में इस स्कूटर को नहीं उतारा गया है। क्या हैं नए फीचर्स ? होंडा ने अपने स्कूटर में स्मार्ट की सिस्टम इंट्रोड्यूस किया इससे राइडर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस को ओपन कर सकता है और बाइक स्टार्ट कर सकते हैं और इसके लिए चाभी आपको पॉकेट से निकालने की जरूरत नहीं होगी। इस अपडेट में आपको नया फ्रेम दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक के वजन में भी कमी की है। अब यह स्कूटर 2kg कम वजन के साथ आएगा। अब स्कूटर का वजन 100 किलोग्राम है। इंजन और पावर इस स्कूटर में 109.5cc टू वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन 8.6bhp पावर जेनेरेट करता है और 9Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह स्कूटर 55kmpl की माइलेज के साथ आता है यानी अब स्कूटर में 5 फीसदी ज्यादा माइलेज मिलता है।

No comments:

Post a Comment