Friday, November 13, 2020

0 ही नहीं 4 स्टार भी, जानिए क्रैश टेस्ट में मारुति की किस कार को कितनी रेटिंग November 13, 2020 at 07:53PM

नई दिल्ली। हाल ही में ग्लोबल NCAP ने कई भारतीय गाड़ियों के क्रैश टेस्ट के नतीजे जारी किए हैं। इसमें टाटा मोटर्स और माहिंद्रा की गाड़ियों ने काफी अच्छा स्कोर किया है, वहीं की कुछ गाड़ियों को जीरो-स्टार हासिल हुए हैं। ऐसे में मारुति सुजुकी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। बता दें कि Global NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) एक ऐसी एजेंसी है जो कारों का कैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी के मामले में 0 से 5 स्टार्स के बीच स्कोर देती है। यहां हम बताने जा रहे हैं कि मारुति की किस कार को कितने स्टार रेटिंग मिली है। Maruti Suzuki S-Presso: 0 स्टार सबसे ज्यादा चर्चा में मारुति सुजुकी S-Presso रही है, जिसे अडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में जीरो स्टार मिले हैं। वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसने 2 स्टार हासिल किए। इस कार का VXI वेरियंट टेस्ट किया गया था, जिसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, ABS, EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Maruti Eeco: 0 स्टार इस कार ने भारत में 10 साल पूरे कर लिए हैं, हालांकि क्रैश टेस्ट में सिर्फ जीरो स्टार हासिल किए। इसे अडल्ट प्रोटेक्शन में 0 और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2 अंक प्राप्त हुए हैं। हाल ही में कंपनी को इस कार की 40 हजार से ज्यादा यूनिट्स वापस मंगानी पड़ी थीं। इनके हेडलैंप में स्टैंडर्ड सिंबल मिसिंग था। Maruti Celerio: 0 स्टार सिर्फ एस-प्रेसो और ईको ही नहीं, मारुति सेलेरियो को भी जीरो स्टार रेटिंग मिली है। इसे अडल्ट प्रोटेक्शन में 0 और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 1 अंक प्राप्त हुए हैं। कार की कीमत 4.41 लाख रुपये से शुरू होकर 5.68 लाख रुपये तक जाती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है। Maruti Suzuki WagonR: 2 स्टार न्यू जेनरेशन वैगनआर को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं। कार का बेस मॉडल LXi टेस्ट किया गया था और इसे अडल्ट प्रोटेक्शन व चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2-2 अंक प्राप्त हुए हैं। इस टॉल बॉय डिजाइन वाली कार में दो एयरबैग्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Swift: 2 स्टार यह मारुति की पॉप्युलर हैचबैक कार है, जिसे NCAP क्रैश टेस्ट में 2 स्टार मिले हैं। टेस्टिंग में इसे अडल्ट प्रोटेक्शन व चाइल्ड ऑक्यूपेंसी में 2-2 अंक प्राप्त हुए हैं। कार की कीमत 5.19 लाख रुपये से शुरू होकर 8.02 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki Ertiga: 3 स्टार यह मारुति की MPV (मल्टी-पर्पज वीकल) है, जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार मिले हैं। यह पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ABS, EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Vitara Brezza: 4 स्टार मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं। कंपनी ने इस कार को 2020 में अपडेट किया था। पहले सिर्फ डीजल ऑप्शन में आने वाली यह कार अब सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आती है।

No comments:

Post a Comment