Friday, November 13, 2020

Royal Enfield हर साल 4 नई बाइक करेगी लॉन्च, जल्द आएगी Classic Electric November 12, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली।देसी बाइक मेकर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की है कि वह आने वाले समय में हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जिससे मार्केट में उसकी पकड़ और मजबूत हो। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि वह साल 2023 तक भी लॉन्च कर देगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी एंट्री हो जाएगी। लंबे इंतजार के बाद बीते दिनों रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद क्रूजर बाइक सेगमेंट में Meteor 350 लॉन्च की है, जो शानदार फीचर्स की वजह से लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बीच कंपनी ने दीवाली के मौके पर यूपी में 2000 से ज्यादा बाइक डिलिवर किए हैं, जिनमें मीटियर 350 भी शामिल है। ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड ने कहा है कि वह अपना पोर्टफोलिया बढ़ाने वाली है और हर साल डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मार्केट में 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग फीचर्स और स्टाइल के होंगे, जिससे लोगों के बीच रॉयल एनफील्ड की पहचान और ज्यादा बढ़ेगी। ये भी पढ़ें- ये सारे नए मॉडल आएंगेरॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी अगले 7 साल में 27 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसकी शुरुआत मीटियर 350 से हो चुकी है। आने वाले समय में कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Classic 350 और फिर न्यू जेनरेशन Bullet 350, Electra 350, Cruiser 650, Himalayan 650 और Classic Electric जैसी धांसू बाइक लॉन्च कर सकती है, जो रॉयल एनफील्ड कंपनी को अलग लेवल पर पहुंचा देगी। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की एक अलग पहचान बन चुकी है और लोगों को बुलेट से लेकर बीते 10-20 वर्षों के दौरान लॉन्च की गई रॉयल एनफील्ड की हर बाइक पसंद आई है। तभी तो होंडा, जावा समेत कई कंपनियां अब रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक बनाने पर जोर देने लगी है। ये भी पढ़ें- विदेशों में भी प्रोडक्शन बेसरॉयल एनफील्ड के सीईओ विवोद के. दसारी का कहना है कि कंपनी आने वाले समय में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है। इसके तहत भारत से बाहर विदेशों में भी प्रोडक्शन बेस लगाने की कोशिश शुरू हो चुकी है और अर्जेंटीना की राजधानी Buenos Aires में पहला ओवरसीज प्रोडक्शन बेस स्थापित हो गया है। आने वाले समय में थाइलैंड और ब्राजील जैसी जगहों पर भी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित किए जाएंगे। कंपनी आने वाले समय में 250cc से लेकर 750cc तक की बाइक बनाएगी। आपको बता दूं कि रॉयल एनफील्ड ने बीते दिनों Meteor 350 लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से 1.90 लाख रुपये तक है। ये भी पढ़ें- यूपी के ग्राहकों की दीवालीमिड साइज बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने दीवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्राहकों को 2180 मोटरसाइकल यूनिट्स डिलिवर किए हैं। लोगों का उत्साह देख कंपनी ने यह कदम उठाया है और ग्राहकों का जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिलिवरी समय पर देने की कोशिश की है। इन बाइक्स में क्लासिक 350, बुलेट 350, हिमालयन, 650 ट्वींस और हाल ही में लॉन्च की गई मीटियर 350 के वेरियंट्स हैं। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment