Friday, November 13, 2020

Seltos और Creta को टक्कर देने जल्द आ रही Tata की तीन धांसू एसयूवी, देखें डीटेल्स November 13, 2020 at 12:59AM

नई दिल्ली।टाटा मोटर्स भारत में जल्द ही कई धांसू कारें (Tata Motors Upcoming Cars) लॉन्च करने वाली है, जो एसयूवी और एमपीवी सेगेमेंट की होंगी। Harrier और Nexon एसयूवी से भारत में तहलका मचाने के बाद टाटा अब Kia Seltos और Hyundai Creta समेत अन्य पॉप्युलर कारों को टक्कर देने के लिए 8 लाख से 20 लाख के बीच कई कारें लॉन्च करेगी, जिनमें से Tata Epiq, Tata Taureo और Tata Spyk नाम के 3 नए मॉडल कंपनी ने ट्रेडमार्क कराए हैं। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन तीनों मॉडल में से कौन सी एसयूवी है और कौन सी एमपीवी। ये भी पढ़ें- इसके साथ ही टाटा मोटर्स अगले साल Gravitas जैसी 7 सीटर और Hornbill जैसी 5 सीटर कारों के साथ ही संभावित Blackbird नाम से मिड साइज एसयूवी भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे में लोगों की उत्सुकता इस बारे में जानने को है कि कौन सी कार किस रेंज में है और इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें- एमजी, किआ और ह्युंदै से मुकाबलाटाटा के अपकमिंग कार मॉडल Epiq, Taureo और Spyk में से एक एमीवी यानी मल्टी पर्पज व्हीकल होगी। अटकलें चल रही हैं कि Tata Taureo एमपीवी हो सकती है, जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवपल किया जाएगा। इस कार में नेक्सॉन जैसा 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन हो सकता है। इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी एर्टिगा के साथ ही एमजी, किआ और ह्युंदै की अपकमिंग एमपीवी से होगी। ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक कार भीटाटा मोटर्स आने वाले समय में मिड साइज सेडान भी लॉन्च कर सकती है, जिसे अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप करने की अटकलें चलने लगी हैं। नेक्स्ट जेनरेशन Tata Nexon, Tata Tiago और Tata Tigor जैसी कारें भी इसी अल्फा प्लैटफॉर्म पर डेवलप होंगी। इन सारी गाड़ियों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि Tata Epiq और Tata Spyk में से कोई एक मॉडल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी आने वाले दिनों में Altroz EV, Blackbird EV और HBX EV जैसी कारें लॉन्च करने वाली है। ये भी पढ़ें- अगले साल मई में लॉन्च होगी Tata Hornbill (HBX)?खबरें चल रही हैं कि टाटा अगले साल मई में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Hornbill लॉन्च कर सकती है। देखने में धांसू इस कार को इस साल ऑटो एक्सपो में शोकेस के लिए रखा गया था। कंपनी ने इसे पॉप्युलर अल्फा मॉडल पर तैयार किया है। इस कार में 1.2 लीटर naturally aspirated पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 86bhp तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे 1.2 लीटर turbo पेट्रोल मीटर के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment