
नई दिल्ली।सब-कॉम्पैक्ट 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में में निसान अपनी अपकमिंग कार से धमाका करने के लिए तैयार है। इस धांसू कार के लॉन्च से पहले ही इसके वेरियंट्स, संभावित कीमत समेत पूरी डीटेल जानकारी सामने आ गई है। साथ ही ये खबरें भी आ रही हैं कि निसान मैग्नाइट आगामी 26 नवंबर को लॉन्च हो सकती है। निसान मैग्नाइट की टक्कर रेनॉ ट्राइबर से लेकर किया सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और ह्युंदै वेन्यू जैसी एसयूवी से होगी। आइए, जानते हैं इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के संभावित वेरियंट्स और उनकी कीमत। ये भी देखें- वेरियंट्स और कीमतNissan Magnite को XE, XL, XV और XV Premium जैसे 4 वेरियंट्स में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। बेस मॉडल में XE वेरियंट की कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरियंट में XV Premium CVT मॉडल की कीमत 9.55 लाख रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। कुल मिलाकर 4 वेरियंट में निसान मैग्नाइट के कुल 10 मॉडल भारतीय बाजार में पेश किए जाएंगे। ये भी देखें- इंजन क्षमता और कलर शेड्स1.0 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाने वाली इस एसयूवी के टॉप वेरियंट में कुछ अतिरिक्त पैसे लगातर ग्राहक स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स भी लगवा सकते हैं। इस एसयूवी को रेड, वाइट, ब्राउन, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू/वाइट, रेड/ब्लैक और वाइट/ब्लैक जैसे 8 शेड्स में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। ये भी पढ़ें- इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है और कुछ डीलरशिप पर 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसे बुक भी किया जा सकता है। इंजन क्षमता की बात करें तो इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं 1.0 लीटर टर्बो इंजन 100PS की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स होगा। ये भी देखें- क्या हैं खूबियांNissan Magnite के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 7 इंच का कलर डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बायो-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और क्लाइमेट क्रंटोल समेत ढेरों फीचर्स हैं। ये भी देखें- निसान मैग्नाइट की सेफ्टी की बात करें तो ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स हैं। ग्राहकों को XV और XV Premium में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप के साथ ही जेबीएल का साउंड सिस्टम मिलेगा। ये भी देखें-
No comments:
Post a Comment