Saturday, January 25, 2020

Maruti की छोटी एसयूवी S-Presso का जलवा, छोटे शहरों में भारी डिमांड January 25, 2020 at 01:51AM

नई दिल्ली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी कार एस-प्रेसो (Maruti ) ने हाल ही में लॉन्च की थी। इस कार को भारत में काफी पसंद किया जा रहा। इस कार भारत के बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में यह कार कंपनी ने सितंबर 2019 में लॉन्च की थी। अब तक इस कार की 31,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत में इस कार की टक्कर रेनॉ क्विड और डैटसन गो जैसी कारों के साथ है। छोटे शहरों में भारी डिमांड कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि इस कार 48 प्रतिशत डिमांड टायर 2 और टायर 3 शहरों से है। इस कार में SUV की तरह डिजाइन दी गई है जिसे छोटे शहरों में काफी पसंद किया जा रहा है। कीमत भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 3.80 लाख से 4.91 लाख रुपये है। इस कार की कम कीमत भी छोटे शहरों के ग्राहकों को खूब भा रही है। इस वजह से छोटे शहरों में इसकी काफी सेल हो रही है। यह छोटी कार चार वेरियंट लेवल- Standard, LXI, VXI, और VXI+ में उपलब्ध है। इसका फ्रंट लुक काफी बोल्ड है। मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर्स में आती है। यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है। सेफ्टी के लिए कार में हैं ये फीचर्स एस-प्रेसो में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरियंट में हैं। टॉप वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स हैं। वहीं, अन्य वेरियंट्स में दूसरा एयरबैग ऑप्शनल दिया गया है। इंजन मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का बीएस6 पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। VXI, और VXI+ में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment