नई दिल्ली दिग्गज कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने हाल ही में भारत में अपनी नई कार ह्यूंदै ऑरा () लॉन्च की थी। भारत में इस कार की शुरुआी कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह कार कंपनी की एक्सेंट कार का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल है। ऑरा जहां प्राइवेट बायर्स को लिए उपलब्ध है। वहीं एक्सेंट केवल कमर्शल बायर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आप यह कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले इस कार के बारे में 5 बड़ी बाते जान लें। Grand i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित ह्यूंदै की ऑरा कंपनी की हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ऑरा के कई फीचर्स इस हैचबैक कार से मिलते हैं। ऑरा में डैशबौर्ड, स्विचगियर, कंट्रोल लेआउट और सीट Grand i10 Nios से मिलती हैं। सबसे छोटा BS6 इंजन यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इस कार का 1.2 लीटर, फोर सिलिंडर डीजल इंजन अभी तक का सबसे छोटा BS6 इंजन है। यह इंजन 75hp पावर और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्टी टर्बो पेट्रोल इंजन यह कार दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इनमें से एक 1.0 लीटर, थ्री सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल वेन्यू कॉम्पैक्ट SUV में किया गया था। दोनों पेट्रोल इंजन के साथ इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। 1.2 लीटर इंजन के साथ AMT ट्रांसमिशन भी मिलता है। 5 वेरियंट्स में उपलब्ध यह कार E, S, SX, SX+ और SX(O) में उपलब्ध है। सारे वेरियंट्स ड्यूल एयरबैग के साथ आते हैं। इसके अलावा सभी वेरियंट में Isofix माउंटिंग पॉइंट्स, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर मौजूद हैं। अग्रेसिव प्राइसिंग भारत में ऑरा की कीमत 5.80 लाख रुपये से 9.24 लाख रुपये तक है। भारत में इस कार की टक्कर , , जैसी कारों से होगी। इस प्राइस रेंज में BS6 इंजन के साथ आने वाली यह कार इस प्राइस रेंज में एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
No comments:
Post a Comment